हमीरपुर : ट्रैक्टर में लगी बैटरीयां खोल ले गए चोर
राठ। चिकासी थाने के बड़ा खरका गांव में चोरों ने तीन टैªक्टरं की बैटरियां चोरी कर लीं।
वहीं गांव में लगी सोलर लाइट के दो खंभों से भी बैटरियां चोरी हुईं हैं।
पीड़ितों ने थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
बड़ा खरका गांव निवासी हरगोविंद राजपूत, रामकुमार मिश्रा व विनोद मिश्रा ने बताया कि कृषि कार्य के लिए वह टैªक्टर रखे हुए हैं।
मंगलवार की रात तीनों के टैªक्टर घरों के बाहर खड़े हुए थे। देर रात तेज बारिश के दौरान चोर तीनों टैªक्टरों में लगी बैटरियां चोरी कर ले गए हैं।
सुबह जब टैªक्टर मालिकों ने बैटरीं गायब देखीं तो हड़कंप मच गया। बताया कि गांव में प्रकाश के लिए शासन द्वारा शौर्य ऊर्जा के खंभे लगे हुए हैं।
चोरों ने दो खंभों में लगीं बैटरीं चोरी कर लीं हैं। जिससे अब मोहल्ले में अंधेरा पसरा रहेगा।
ग्रामीणों ने बताया कि चोरों ने रात में हुई तेज बरसात का फायदा उठाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
गल्ला मंडी से व्यापारी का चौबीस कुंतल मटर चोरी
कोतवाली क्षेत्र के नौहाई गांव निवासी चंद्रशेखर साहू ने बताया कि नगर की गल्ला मंडी में उसके ताऊ सुखनंदन साहू की साहू ट्रेडर्स नाम से आढ़त है। जि
वह अपने चाचा के साथ अनाज की खरीद फरोख्त करता है।
बताया कि मंगलवार शाम निजी कृषि भूमि से निकला 24 कुंतल मटर दुकान के बाहर चट्टा बना कर रख दिया था।
शाम सात बजे दुकान बंद कर अपने चाचा सुखनंदन के साथ घर चला गया। बुधवार सुबह करीब आठ बजे जब मंडी पहुंचा तो मटर से भरे बोरे गायब थे।
मंडी से मटर चोरी की जानकारी होते ही व्यापारियों में हड़कंप मच गया।
कोतवाल केके पाण्डेय ने कहा कि चौबीस कुंतल अनाज चोरी की सूचना मिली है। मामले की जांच पड़ताल कर चोरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।