हमीरपुर : पारा रे पूरा मार्ग में सब्जी से भरा लोडर पलटा, 7 लोग घायल

सुमेरपुर कस्बे से सब्जी लादकर जसपुरा जा रहा तेज रफ्तार लोडर बांदा मार्ग में पारारैपुरा मोड़ के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया.
इस घटना में चालक के अलावा लोडर में सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुमेरपुर लाया गया.
प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सदर अस्पताल रिफर किया गया. सुमेरपुर कस्बे की थोक सब्जी मंडी से खरीद फरोख्त करके तेज रफ्तार से जसपुरा जा रहा लोडर पलट जाने से उसमे लदी सब्जी पूरी तरह से नष्ट हो गई.
घटना मे गंभीर रूप से घायल बिंदा निषाद निवासी उमरी, श्यामू, उमाशंकर, आदित्य, सुरेश निवासी हरबंशपुर जसपुरा, राजू, राकेश निवासी पंधरी को एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुमेरपुर लाया गया.
प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सदर अस्पताल भेजा गया है।