हमीरपुर : लोगों में नहीं है कोरोनावायरस का भय
राशन की दुकान में लगा मजमा

लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के बावजूद लोगों में भीड़ एकत्र करने में अंकुश नहीं लग पा रहा है. सोमवार को सुमेरपुर कस्बे के झंडा मैदान में डालडा मिल के पीछे राशन विक्रेता के यहां ऐसा ही नजारा दिखाई पड़ा.
सुमेरपुर कस्बे में डालडा मिल के पीछे राशन विक्रेता महादेव की दुकान है. दुकान में सामाजिक दूरी के कोई इंतजाम नहीं है.
यहां पर राशन वितरण के दौरान कार्ड धारकों का मजमा लग जाता है.
सोमवार को सुबह यहां पर कार्ड धारकों की भारी भीड़ लगी हुई थी. लोगों ने सामाजिक दूरी की धज्जियां उडाते हुए मास्क भी नहीं लगाया था.
इससे यह अंदाजा लग रहा था कि लोगों के अंदर कोरोना वायरस का जरा भी भय नहीं है.
राशन विक्रेता ने बताया कि वह लोगों से भीड़ न लगाने का दिन भर आग्रह करता है.
परंतु लोग नहीं मानते हैं और जल्दबाजी के चक्कर में भीड़ की शक्ल में खड़े हो जाते हैं. जिससे दिक्कतें होती हैं।