हमीरपुर : कस्बे के दोनों बैंक बंद रहने से ग्रामीण परेशान
हिंदुस्तान युनिलीवर 2 दिन के लिए बंद

इंडियन बैंक व स्टेट बैंक में कोरोना पाजिटिव पाए जाने के कारण बैंकों में सोमवार को ताला पड़ा रहने से ग्राहक परेशान रहा.
इंडियन बैंक खोला जरूर गया परंतु ग्राहकों के एकत्र नहीं होने दिया गया. इससे ग्राहक लेनदेन को परेशान रहा.
भारतीय स्टेट बैंक में पूरी तरह ताला पड़ा रहा. इससे व्यापारी वर्ग बुरी तरह से परेशान रहा.
नवीन गल्ला मंडी के तमाम व्यापारी कैश ना मिल पाने से खरीद फरोख्त करने के लिए परेशान दिखे.
गुरुवार को इंडियन बैंक में बैंक का गार्ड कोरोना पाजिटिव पाया गया था.
इसके बाद बैंक को बंद कर दिया गया था. गुरुवार को भारतीय स्टेट बैंक में शाखा प्रबंधक के साथ कैशियर भी कोरोना पाजिटिव पाये गये.
इसके बाद शाखा को बंद कर दिया गया. शनिवार को यहां के एटीएम में ड्यूटी करने वाला गार्ड भी कोरोना पाजिटिव मिला. तभी से भारतीय स्टेट बैंक बंद है.
दोनों प्रमुख बैंकों में लेन-देन ना होने से किसानों के साथ व्यापारी परेशान रहा.
नवीन गल्ला मंडी के तमाम व्यापारी कैश न मिल पाने के कारण परेशान रहे.
उद्योग नगरी में हिंदुस्तान युनिलीवर में एक कर्मी के पाजिटिव पाए जाने के बाद यूनीलिवर को 2 दिन के लिए बंद कर दिया गया है.
जबकि रिमझिम इस्पात मे कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद भी बंद न होने से अन्य कर्मियों मे दहशत का माहौल है।