हमीरपुर : राम सीता पर अभद्र टिप्पणी करने पर हिंदू संगठन के युवाओं ने की मुकदमा दर्ज करने की मांग
आक्रोशित युवाओं ने थानाध्यक्ष को दी तहरीर
सोशल मीडिया में भगवान श्रीराम व माता सीता के बारे में अशोभनीय टिप्पणी से आहत हिंदू संगठन के दर्जनों युवाओं ने थाने पहुंचकर थानाध्यक्ष को तहरीर देकर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.
सुमेरपुर कस्बे के एक युवक ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ व आपत्तिजनक टिप्पणी करके मामलेे को भड़का दिया है.
दलित युवक की अशोभनीय हरकत से आक्रोशित हिंदू युवा संगठनों के युवाओं ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.
थानाध्यक्ष ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
तहरीर देने वालों में शुभम तिवारी, हरिओम मिश्रा, कन्हैया मिश्रा, विकास द्धिवेदी, पुरुषोत्तम द्धिवेदी, यश त्रिपाठी, आदित्य तिवारी सहित दर्जनों युवा शामिल रहे।