हमीरपुर: अन्ना गोवंश को संरक्षित करने के लिए किसान व प्रधान आमने-सामने

प्रधानों ने बीडियो को व किसानों में ईडीयो के साथ का ज्ञापन

अन्ना गोवंश संरक्षण को लेकर सोमवार को किसान व ग्राम प्रधान सुमेरपुर विकास खंड कार्यालय में आमने-सामने हो गए.

किसानों ने बीडीओ को संबोधित ज्ञापन एडीओ पंचायत को सौंपते हुए अन्ना गोवंश तत्काल संरक्षित करने की मांग की.

वही ग्राम प्रधान संगठन ने बीडीओ को ज्ञापन सौंपकर अन्ना गोवंश के लिए भूसा आदि की धनराशि दिलाने की मांग रखी है.

सोमवार को ग्राम पंचायत बिदोखर पुरई के एक दर्जन से ज्यादा किसानों ने बीडीओ को संबोधित ज्ञापन एडीओ पंचायत को सौंपते हुए बताया कि अन्ना गोवंश के संरक्षित न होने पर खरीफ की फसल नष्ट हो रही है.

किसान जान जोखिम में डालकर बरसात के इस सीजन में रात में खेतों पर रतजगा करके फसने बचाने को मजबूर है.

एडीओ पंचायत ने 2 दिन में गोवंश संरक्षित कराने का भरोसा किसानों को दिया है.

ज्ञापन देने वालों में पूर्व प्रधान राधेश्याम सिंह, मानसिंह भदौरिया, प्रदीप गुप्ता, बरदानी कुशवाहा, चन्द्रभान साहू, विनय शर्मा, पप्पू शर्मा, धर्मेंद्र सिंह, छुटकू सिंह, कामता साहू, सुरेश यादव आदि किसान शामिल रहे.

वही ग्राम प्रधान संगठन ने खंड विकास अधिकारी अभिमन्यु सेठ से भेंटकर ज्ञापन सौंपते हुए अन्ना गोवंश के संरक्षण हेतु भूसा का पैसा दिलाने, मृत गौ वंश के अंतिम संस्कार में होने वाले खर्च की धनराशि की व्यवस्था कराने की मांग की.

प्रधानों ने कहा कि जब तक भूसा आदि की धनराशि का भुगतान नहीं किया जाएगा. तब तक गोवंश संरक्षित करना मुश्किल होगा.

इस मौके पर रविशंकर वर्मा, बिहारी लाल, बाबूराम, महेश शिवहरे, रामलखन प्रजापति, छेदीलाल निषाद, कमलेश निषाद, जयवीर आदि प्रधान मौजूद रहे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker