पुलिस नहीं ले रही कंगना रनौत का बयान सुशांत सिंह राजपूत मामले में
आखिर किस बात का डर?
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के सिलसिले में अब तक पुलिस 30 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी हैं। पुलिस सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच सुसाइड के एंगल से कर रही है क्योंकि पुलिस का कहना है कि उन्हें सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच करने के दौरान कोई सस्पेक्ट नहीं मिला। इस लिए अब पुलिस सुशांत की सुसाईड के पीछे के कारणों को तलाशने में लगी हैं। इस केस के सिलसिले में आदित्य चोपड़ाए संजय लीला भंसालीए रिया चक्रवर्तीए यश राज फिल्म सहित कई सिनेमा के नामी लोगों से पूछताछ हुई हैं।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बात सबसे पहले एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सुशांत की मौत का जिम्मेदार फिल्म इंडस्ट्री के कुछ निर्माता.निर्देशकों को कहा था। उन्होंने यहां तक कह दिया था कि सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड नहीं की है उनकी प्लानिंग से हत्या की गयी हैं। जिसके बाद से इंडस्ट्री में हंगामा हो गया। सुशांत की मौत के बाद बॉलीवुड में कई आउटसाइडर बाहर निकल कर बॉलीवुड में चल रहे नेपोटिसस्मए भाई.भतीजावादए पक्षपात आदि जैसे मुद्दों पर खुलकर बोलते दिखाई दिए।
कंगना ने इंडस्ट्री और सुशांत की मौत से जुड़े कई राज खोले हैं। इससे पहले शेखर कपूर ने भी सुशांत की मौत को लेकर काई बड़े बयान दे चुके हैं लेकिन पुलिस ने इन सबसे अभी तक कोई पूछताछ नहीं की है। खबरे सामने आयी थी कि पुलिस ने कंगना से उनके बयान दर्ज कराने को लेकर समन भेजा है लेकिन कंगना की टीम ने इस बाद को खारिज कर दिया कि कंगना को पुृलिस का कोई समन नहीं आया।
कंगना रनौत को मुंबई पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत की चल रही जांच में अपना बयान दर्ज करने के लिए आधिकारिक तौर पर नहीं बुलाया है। कंगना रनौत की टीम के आधिकारिक ट्विटर पेज ने स्पष्ट किया। ट्वीटर पर कंगना की टीम रंगोली चंदेल की तरफ से मुंबई पुलिस से संपर्क किया गया था जिसमें कंगना के बयान को लेकर बात हुई।
कंगना इस समय मनाली में हैं, और इसलिए बांद्रा पुलिस स्टेशन पर नहीं आ सकती जहां पुलिस द्वारा बयान दर्ज किए जा रहे हैं। इसलिए रंगोली ने पुलिस से सवालों की लिस्ट भेजने का अनुरोध किया ताकि कंगना अपना बयान रिकॉर्ड करके भेज सके। सोशल मीडिया पर रंगोली चंदेल ने पुलिस के साथ वाह्टसअप पर हुई बात का स्क्रीनशॉट साझा किया हैं।
कंगना अपना बयान दर्ज करने के लिए उत्सुक हैं और यहां तक कि उन्होंने पुलिस से अपने वकील इशकरण सिंह भंडारी से संपर्क करने का आग्रह किया है, पुलिस अधिकारी ने अभी तक उन्हें नहीं बुलाया हैं। ट्विटर पर मुंबई पुलिस को टैग करते हुए, टीम कंगना रनौत ने लिखा, “कंगना को कोई औपचारिक समन नहीं भेजा गया है, रंगोली पिछले 2 सप्ताह से पुलिस को आकस्मिक कॉल कर रही हैं, कंगना बयान दर्ज करना चाहती हैं लेकिन हमें @umbumbaipolice से कोई जवाब नहीं मिला है।” यहाँ संदेश रंगोली जी का एक स्क्रीन शॉट @mumbaipolice को भेजा गया है। “