विद्युत जामवाल शामिल हुए व्लादिमीर पुतिन और बेयर ग्रिल्स जैसे योद्धाओं की लिस्ट में
बॉलीवुड एक्शन स्टार विद्युत जामवाल को भले ही बॉलीवुड के नेपोटिस्म को सपोर्ट करने वाले इग्नोर करते हो लेकिन विद्युत जामवाल जैसे कलाकालों को किसी सहाने की जरूरत नहीं हैं ये कलाकार उन सितारों में से एक है तो अपने दम पर दुनिया में चमकने की क्षमता रखता हैं। विद्युत जामवाल ने एक बार फिर भारत का नाम गौरवान्वित किया हैं।
अंतरराष्ट्रीय स्तर की एक मैकजीन ने विद्युत जामवाल को उन टॉप 10 पर्सनैलिटियों में शामिल किया है जिससे पंगा लेना काफी खतरनाक साबित हो सकता हैं। इस लिस्ट में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिनए द मैन वर्सेस वाइल्ड के होस्ट बेयर ग्रिल्सए का नाम भी शामिल हैं।
मैगजीन ने विद्युत जामवाल को सबसे खतरनाक योद्धा के कहा है जिससे स्टंट और एक्शन में पंगा लेने का मतलब खात्मा हैं। विद्युत जामवाल द रिचेस्ट मैगजीन द्वारा 10 पीपल यू डोंट वांट मेस विथ श् में फीचर किया गया है।विद्युत को मार्शल आर्ट में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचाना जाता है और अक्सर उन्हें अपने दम पर फिल्मों में जबड़ा छोड़ने वाले स्टंट करते हुए देखा गया है। फिल्मों में उनके स्टंट एक अलग लेवल के होने हैं।
उन्होंने तीन साल की उम्र में कलारीपयट्टू के रूप में प्राचीन भारतीय मार्शल आर्ट फॉर्म सीखना शुरू कर दिया था। उनकी चुस्त शारीरिक और वाशबोर्ड एब्स ने उन्हें देश और विदेश में बहुत बहुत लोकप्रियता प्रदान की हैं।