हमीरपुर : शिक्षक को मिला आदर्श शिक्षक समारोह 2020
हमीरपुर। शिक्षक स्व.सतपाल सिंह राठौर की पुण्यतिथि के मौके पर ऑनलाइन शिक्षक सम्मानसमारोह का आयोजन हरी प्रताप सिंह राठौर एडवोकेट की अध्यक्षता में हुआ।
जिसमें प्रदेश व देश के विभिन्न प्रांतों से शिक्षकों ने ऑनलाइन प्रेजेंटेशन एवं प्रस्तुतीकरण दिया।
समारोह में मुख्य अतिथि सांसद आंवला धर्मेंद्र कश्यप व विशिष्ट अतिथि विधायक दातागंज राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया रहे। समिति द्वारा गहन मंत्रणा के बाद देश के 34 शिक्षक जो शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार एवं बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा के साथ ही आईसीटी एवं नवीन तकनीकी आधारित शिक्षा प्रदान कर रहे हैं।
जिले से अकबर अली सहायक अध्यापक विज्ञान पूर्व माध्यमिक विद्यालय टिकरौली विकासखंड सुमेरपुर का भी चयन आदर्श शिक्षक सम्मान 2020 के 34 शिक्षकों की टीम में कर सम्मानित किया गया है।