हमीरपुर : कोरोनावायरस से महिला व चिकित्सक की मौत
हमीरपुर। कोरोना के चलते रविवार को एक वृद्ध महिला व चिकित्सक की मौत हो गई।
महिला झांसी में इलाज करा रही थी, वृद्ध दंत चिकित्सक कानपुर में भर्ती थी।
वहीं जिला अस्पताल में तैनात वार्ड ब्वाय व जेल में बंदी समेत चार नए संक्रमित मिले हैं।
जिले में अब तक 167 संक्रमित मिल चुके हैं। 94 स्वस्थ्य हो चुके हैं।
सीएमओ डॉ. आरके सचान ने बताया कि सदर अस्पताल में वार्ड ब्वाय संक्रमित मिला है।
जिला कारागार में छेड़खानी के आरोप में निरुद्ध एक बंदी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, यह बंदी कुरारा थानाक्षेत्र के सिमरा गांव का रहने वाला है।
पीके त्रिपाठी ने बताया कि 13 जुलाई को जेल जाने से पूर्व इसका सैंपल लिया गया था।
इसे क्वारंटीन बैरक-तीन में रखा गया था, जिसे सील किया गया है। बंदी को बांदा मेडिकल कालेज भेजा है, वहीं संपर्क में आए अन्य बंदियों की भी जांच कराई जा रही है।
मौदहा प्रतिनिधि के अनुसार कस्बा निवासी एक व्यापारी व मेडिकल स्टोर संक्रमित मिले हैं।
वहीं राठ कस्बे के खुशीपुरा मोहल्ला निवासी 60 साल की संक्रमित महिला की झांसी में मौत हुई है।
राठ के ही संक्रमित प्राइवेट दंत चिकित्सक की कानपुर में इलाज के दौरान मौत हुई।
एसपी श्लोक कुमार के निर्देश पर फायर ब्रिगेड के सीएफओ राहुल पाल ने रमेड़ी मोहल्ला स्थित कंटेनमेंट जोन की ड्रोन कैमरे से निगरानी शुरू कर दी है।