हमीरपुर : सीडीओ व बीडीओ ने इटरा गांव का अवलोकन कर दिए निर्देश
सुमेरपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत चंद्रपुरवा बुजुर्ग के मजरा इटरा का मुख्य विकास अधिकारी ने खंड विकास अधिकारी के साथ संचारी रोग अभियान, जलभराव, साफ-सफाई आदि का अवलोकन करते हुए ग्रामीणों को सामाजिक दूरी बनाए रखने के साथ मास्क लगाने के निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान भी मौजूद रहे.
रविवार को दोपहर में मुख्य विकास अधिकारी कमलेश वैश्य ने ग्राम पंचायत चंद्रपुरवा बुजुर्ग के मजरा इटरा का अवलोकन करते हुए संचारी रोग अभियान के तहत जलभराव व साफ-सफाई की हकीकत परखी. गांव की व्यवस्था देख कर सीडीओ संतुष्ट नजर आए.
उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि सभी लोग कोरोना वायरस से बचने के लिए सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मास्क अवश्य लगायें.
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी राजेन्द्र प्रकाश, खंड विकास अधिकारी अभिमन्यु सेठ, प्रभारी एडीओ पंचायत नीतेश सिंह चन्देल, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अरविंद पाल, प्रधान प्रतिनिधि रामबिहारी कुशवाहा आदि मौजूद रहे.