हमीरपुर : आवारा कुत्तों के हमले से घायल हुआ राष्ट्रीय पक्षी मोर
हमीरपुर.सुमेरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पचखुरा महान में आवारा कुत्तों के हमले से घायल राष्ट्रीय पक्षी मोर को गांव के युवक ने जान बचाकर पुलिस व वन विभाग को सूचित किया.
वन विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर घायल मोर को कब्जे में लेकर उपचार कराने के बाद रेंज कार्यालय में रखा हुआ है. पचखुरा महान में एक राष्ट्रीय पक्षी मोर गांव किनारे घायल अवस्था में पड़ा हुआ था.
सुबह गांव के निवासी आनंद गुप्ता की नजर इस घायल पक्षी पर पड़ी. इस युवक ने घटना से पुलिस व वन विभाग को अवगत कराया. सूचना पाकर वन विभाग व यूपी 112 टीम मौके पर पहुंची और घायल मोर को कब्जे में लेकर उपचार के बाद वन रेंज कार्यालय में रखकर देखभाल शुरु की है।