246 की रिपोर्ट आई निगेटिव
हमीरपुर। सीएमओ डा.आरके सचान ने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर प्रतिदिन संदिग्ध लोगों का मेडिकल चेकप किया जा रहा है। कहा कि बाहरी जनपदों से आ रहे मजदूरों का सैंपल जांच के लिए भेज कर उन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटीन में रखा जा रहा है। गुरुवार को 29 लोगों के संदिग्ध होने पर सैंपल लेकर जांच के लिए झांसी भिजवाए गए हैं।
अब तक कुल 341 संदिग्धों के सैंपल भेजे जा चुके हैं। जिनमें 246 की आई रिपोर्ट निगेटिव मिली है। सीएमओ ने कहा कि जनपद में अब तक एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है। इसी के साथ सैंपल लेने वालों को 14 दिन के लिए क्वारंटीन में रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाहरी प्रांत से आने वाले छात्र व मजदूरों की जांच कर उन्हे क्वारंटीन में रखा जा रहा है।