लाॅक डाउन का मतलब टोटल लाॅक डाउन: मुख्यमंत्री
प्रत्येक दशा में साेशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराया जाए
– किसी भी व्यक्ति काे खाद्यान्न का अभाव न हो
– संक्रमण प्रभावित 10 जनपद काेराेना मुक्त
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहा कि लाॅक डाउन
का मतलब टोटल लाॅक डाउन है। इसलिए लाॅक डाउन का सख्ती से शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराया जाए। लाॅक डाउन का उल्लंघन अथवा दुरुपयोग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। उन्होंने समस्त गतिविधियाें में प्रत्येक दशा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।
यह बात मुख्यमंत्री ने लाॅक डाउन व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कही। उन्होंने निर्देश दिए कि लाॅक डाउन अवधि में आवश्यक सामग्री की सुचारु आपूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए। किसी को भी सप्लाई चेन व्यवस्था के दुरुपयोग की अनुमति नहीं है। उन्होंने कहा कि सप्लाई चेन में लगे लोगों की भी मेडिकल जांच होनी चाहिए। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों काे संस्थाओं द्वारा कम्युनिटी किचन में उपलब्ध कराये जा रहे भोजन की जांच के निर्देश भी दिए।
टेस्टिंग क्षमता को तेजी से बढ़ाये जाने पर बल देते हुए मुख्यमंत्री जी ने
कहा कि प्रत्येक मण्डल मुख्यालय पर एक टेस्टिंग लैब स्थापित की जाए जिससे अधिक संख्या में टेस्टिंग सम्भव हो सके। अलीगढ़, सहारनपुर तथा मुरादाबाद संक्रमण की दृष्टि से संवेदनशील हैं इसलिए इनके मण्डलीय चिकित्सालय में टेस्टिंग लैब स्थापित की जाए। जांच कार्य में तेजी लाने के लिए अधिक से अधिक मेडिकल टेक्नीशियनों की ट्रेनिंग कराई जाए। जांच प्रयोगशालाओ के उपकरणों को दुरुस्त रखा जाए।
राज्य ब्यूरो।