क्या मरने वाला है तानाशाह
ब्रेन डेड होने की अटकलें, दुनियाभर की खुफिया एजेंसियां सक्रिय
नई दिल्ली। दुनिया के सबसे खतरनाक तानाशाह किम जोंग.उन गंभीर रूप से बीमार हैं और उनकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। अमेरिकी मीडिया में किम जोंग उन के ब्रेन डेड होने की भी अटकलें तेज हो गई हैं।
एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका को खुफिया जानकारी में पता चला है कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग.उन सर्जरी के बाद गंभीर खतरे से गुजर रहे हैं। बताया जा रहा है कि उनका कार्डियोवस्कुलर की वजह से इलाज चल रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक किम जोंग उन की सर्जरी की गई थी। मगर इसके बाद उनकी हालत और भी ज्यादा बिगड़ गई है।रिपोर्ट के मुताबिक तानाशाह किम जोंग उन का प्योंगयांग के बाहर हयांगसान के एक विला में इलाज चल रहा है।