यूपी में वर्तमान में 1030 लोग कोरोना से ग्रसित है।
यूपी में अब तक 1176 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है।
यूपी के 52 जिले कोरोना से संक्रमित है।
मऊ ,एटा ,सुल्तानपुर में आज कोरोना के नए केश मिले है।
8 जिले ऐसे है जहां कोरोना के मरीज मिले थे लेकिन अब वहां कोई भी केश नही है।
यूपी में 3268 सैम्पल टेस्ट किये है।
जिन भी जनपदों में हॉटस्पॉट चिन्हित किए हैं उन्हें 14 दिनों के बाद रेड जोन से ऑरेंज जून में शिफ्ट कर दिया जाता है और 28 दिनों बाद उसे ग्रीन जोन में ले लिया जाता है।
संक्रमित लोगों की जो उम्र प्रतिशत है उसमें 0 से 20 19.3 21से 40 में 49.09% वही 40 से 60 में24.06% वही 60से ऊपर 23.46% पुरुषों का प्रतिशत 78% है वही महिलाओं का 22% है।