बुन्देलखण्ड क्षेत्र में पेयजल की समस्या न हो : सीएम
लाॅक डाउन की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
- 10 या उससे अधिक कोरोना पाॅजिटिव केसेज वाले जनपदों में लाॅक डाउन व्यवस्था को पूरी तरह जारी रखने के निर्देश।
- लाॅक डाउन के नियमों तथा सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन आवश्यक: मुख्यमंत्री
- कोटा, राजस्थान से वापस लौटे सभी बच्चों को होम क्वारंटीन में रखा जाए।
- पूल टेस्टिंग को प्रोत्साहित किया जाए।
- पुलिस बल तथा पूरी मेडिकल टीम को संक्रमण से हर हाल में सुरक्षित रखें।
- किसी भी दशा में सुरक्षा चक्र न टूटने पाए इसके लिए पूरी सतर्कता बरतना आवश्यक।
- डोर स्टेप डिलीवरी में लगे लोगों की जांच की जाए।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने 10 या उससे अधिक कोरोना पाॅजिटिव केसेज वाले जनपदों में लाॅक डाउन व्यवस्था को पूरी तरह जारी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को नियन्त्रित करने के लिए लाॅक डाउन के नियमों तथा सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन आवश्यक है।
मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय
बैठक में लाॅक डाउन व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे।
मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिए कि साोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का अनुपालन हर हाल में हाे। कार्य योजना बनाकर एक्सप्रेस-वे परियोजनाओं का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जाए। उन्होंने प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास को निर्देशित किया कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र में पेयजल की समस्या न हो। उन्होंने कहा कि सभी नाेडल अधिकारी फोन पर उपलब्ध रहकर लोगों की समस्याओं को सुनें तथा उनका समाधान कराएं।
राज्य संवाददाता