लॉकडाउन इफेक्ट : वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शादी
मुंबई के लड़के ने की बरेली की लड़की से शादी
बरेली।वैश्विक महामारी कोरोना के चलते सारी दुनिया का न केवल रहन सहन बदल रहा है बल्कि संस्कारों में भी टेक्नोलॉजी ने अपना अहम् स्थान बना लिया है हाल में ही मुंबई में रहने वाले दूल्हे सुषेन डंग ने बरेली में रहने वाली कीर्ति नारंग से वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए शादी की है। दोनों ने एक शादी की वेबसाइट के माध्यम से जूम एप पर ऑनलाइन सात जन्मों की कसमें खाई और सात फेरे लिए वर्चुअल शादी में 150 से ज्यादा रिश्तेदार शामिल हुए 16000 दर्शकों ने शादी के लाइव वीडियो को पसंद किया ।