पिछले साल फरवरी के मुकाबले इस साल फरवरी में अधिक रहा जीएसटी कलेक्शन
जीएसटी कलेक्शन में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक की मासिक वसूली का सिलसिला जारी है। इस साल फरवरी में जीएसटी कलेक्शन 1,05,366 करोड़ रुपये का रहा जो पिछले साल फरवरी के मुकाबले 12 फीसद अधिक है। हालांकि, इस साल जनवरी के मुकाबले फरवरी के कलेक्शन में मामूली गिरावट देखी गई। इस साल जनवरी में 1,10,818 करोड़ रुपये की वसूली हुई थी।
पिछले वर्ष नवंबर से मासिक जीएसटी कलेक्शन एक लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है।वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक फरवरी, 2020 में जीएसटी के कुल कलेक्शन में सीजीएसटी की हिस्सेदारी 20,569 करोड़ रुपये, एसजीएसटी की हिस्सेदारी 27,348 करोड़ तो आइजीएसटी की हिस्सेदारी 48,503 करोड़ रुपये रही।
सेस के मद में 8,947 करोड़ रुपये वसूले गए। मंत्रालय के मुताबिक 29 फरवरी, 2020 तक जनवरी के लिए 83 लाख जीएसटीआर 3बी रिटर्न फाइल किए गए।वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल फरवरी महीने में वस्तुओं के आयात पर वसूले जाने वाले जीएसटी में पिछले साल के फरवरी माह के मुकाबले आठ फीसद का इजाफा रहा।
मंत्रालय के मुताबिक केंद्र सरकार की तरफ से आइजीएसटी के मद से 22,586 करोड़ रुपये और सीजीएसटी के मद में 16,553 करोड़ रुपये सेटल किए गए। फरवरी, 2020 के नियमित सेटलमेंट के बाद केंद्र सरकार को सीजीएसटी के रूप में इस अवधि में 43,155 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। राज्यों को एसजीएसटी के रूप में इस दौरान 43,901 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।