CBSE ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को किया स्थगित

दिल्ली हिंसा के मद्देनजर सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली (North East Delhi) में 28 और 29 फरवरी को होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है.

गौरतलब है कि कि उत्तर-पूर्वी दिल्‍ली में हुई हिंसा की वजह से इलाके में तनाव है. ऐसे में छात्रों की सुरक्षा की लेकर सीबीएसई ने यह निर्णय लिया है. सीबीएसई की ओर से जारी नोटिस के अनुसार दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय के अनुरोध पर छात्रों, कर्मचारियों और माता-पिता को असुविधा न हो, इसके लिए बोर्ड ने 28 और 29 फरवरी को आयोजित होने वाली 10वीं और 12वीं की कुछ विषयों की परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला किया है.

दिल्ली हिंसा में अब तक 34 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 तक पहुंच गई है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोगों से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील की. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने बुधवार को हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया. बुधवार को दिल्ली पुलिस ने बताया था कि हिंसा मामले में अब तक 106 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 18 एफआईआर दर्ज की गई है.

दिल्ली हिंसा मामले में हाईकोर्ट में 13 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई
दिल्ली हिंसा मामले में गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार को भड़काऊ बयान को लेकर दाखिल याचिका पर विस्तृत जवाब दाखिल करने को कहा. 4 सप्ताह में गृह मंत्रालय को जवाब दायर करने का निर्देश दिया गया. इस मामले पर अगली सुनवाई 13 अप्रैल को होगी.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker