जमुई में पुलिस ने एनएच 333 पर आरडीएक्स के साथ बाइक सवार दो लोगों को किया गिरफ्तार
जमुई के सोनो में राष्ट्रीय उच्च पथ 333 के सोनो झाझा मार्ग के लोहा मोड़ से पुलिस ने आरडीएक्स लेकर बाइक से जा रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान एक व्यक्ति भाग निकला।
गिरफ्तार व्यक्ति सोनो थाना की चुरहैत पंचायत स्थित कुहिला गांव का रामलखन यादव और चरकापत्थर थाना की लालीलेवार पंचायत स्थित सोनैलटाड़ का मंटु मांझी बताया गया है। तलाशी के दौरान इनके पास से एक किलोग्राम आरडीएक्स बरामद किया गया है। एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि यह आरडीएक्स जमुई के किसी व्यक्ति को आपूर्ति की जानी थी जो कि पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। जबकि मंटु मांझी ने रामलखन यादव का परिचय जमुई के उस व्यक्ति से कराया था जिसे रामलखन यादव आरडीएक्स की आपूर्ति करनेवाला था।
कहते हैं एसपी
पुलिस तो बरामद विस्फोटक को आरडीएक्स ही मान रही है। हालांकि विस्फोटक को जांच के लिए भेजा जा रहा है। जांच के बाद ही यह बताना पूरी तरह संभव होगा कि बरामद विस्फोटक आरडीएक्स है या साधारण विस्फोटक। गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों के नक्सली संगठन से रिश्ते होने की भी जांच की जा रही है। –