डांसर को गोली मारने वाला प्रेमी और उसका ममेरा भाई गिरफ्तार

लखनऊ। पारा के सदरौना स्थित कांशीराम कॉलोनी में स्टेज डांसर लक्ष्मी थापा को गोली मारने के मामले में नामजद मुख्य आरोपी सरोजनीनगर के गौरी बाजार निवासी आकाश और उसके ममेरे भाई शिवम कश्यप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि दोनों को रविवार को किसान पथ के पास से पकड़ा गया। घटना में इस्तेमाल अवैध पिस्टल व एसयूवी बरामद की गई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि लक्ष्मी से उसका प्रेम-प्रसंग था। कुछ दिनों से लक्ष्मी ने उससे दूरी बना ली थी। इससे वह नाराज था। लक्ष्मी की बहन राधिका ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
इंस्पेक्टर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में आकाश के साथ उसका ममेरा भाई शिवम भी साथ पाया गया। इसी आधार पर उसकी भी गिरफ्तारी की गई है।
बिहार से खरीदी थी अवैध पिस्टल, जन्मदिन पर मिली थी एसयूवी
पुलिस को पूछताछ में पता चला कि आरोपी आकाश के पिता राकेश दुबई में नौकरी करते हैं। उसने बताया कि रौब जमाने के लिए एक वर्ष पहले बिहार से 25 हजार रुपये में अवैध पिस्टल खरीदी थी। उसके जन्मदिन पर पिता ने उसे एसयूवी खरीदकर दी थी। एसयूवी आरोपी की मां शिवदेवी के नाम पर पंजीकृत है।





