PNB Alert: अगर आपके मोबाइल में है ये ऐप, तो तुरंत हटा दें- वर्ना अकाउंट हो जाएगा खाली

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ग्राहकों को ट्वीट कर कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में बताया है जिनसे धोखाधड़ी का शिकार होने से बचा जा सकता है। बैंक के मुताबिक, किसी भी सुझाए गए ऐप को इंस्टॉल नहीं करना चाहिए जैसे Quicksupport, Anydesk, VNC, UltraVNC, TeamViewer, Ammyy, SeeScreen, BeAnywhere, LogMein आदि। इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक ने कहा है कि किसी ई-मेल, टेक्सट मैसेज या व्हाट्सऐप से मिलने वाले ऐसे लिंक से सावधान रहें, जो आपको थर्ड पार्टी या किसी अज्ञात स्रोत से ऐप्लीकेशन डाउनलोड करने की सलाह देते हैं। ऐसे लिंक या एप आपके खाते को साफ कर सकते हैं।

Punjab National Bank

@pnbindia

आजकल, फ्रॉडस्टर नए नए तरीके से लोगो को लूट रहे हैं I फॉलो कीजिये पीएनबी का फंडा और जानिए फ्रॉडस्टर से अपने आपको बचानेका तरीका I

Twitter पर छबि देखें
26 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

पीएनबी के सुझाव 

  • किसी भी परिस्थिति में अपने पिन या ओटीपी को मोबाइल फोन या ईमेल के जरिये शेयर नहीं करना चाहिए।
  •  इन्हें फोन, एसएमएस, व्हाट्सऐप या स्क्रीन शेयरिंग पर साझा न करें।
  • बैंक से कोई पूछताछ या किसी काम के लिए संपर्क करना हो तो गूगल या किसी दूसरे सर्च इंजन के जरिए इंटरनेट पर खोजने के बजाय बैंक की अधिकृत वेबसाइट पर ‘Contact Us’ लिंक पर जाएं।
  • जब भी आपको बैंक या बैंक के कॉल सेंटर से संबंधित होने वाले किसी व्यक्ति का फोन आता है, तो डिस्पले नंबर पर आंख बंद करके भरोसा न करें।

Punjab National Bank

@pnbindia

आजकल, फ्रॉडस्टर नए नए तरीके से लोगो को लूट रहे हैं I फॉलो कीजिये पीएनबी का फंडा और जानिए फ्रॉडस्टर से अपने आपको बचानेका तरीका I

Twitter पर छबि देखें
37 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं
  • अपने बैंक या किसी दूसरे संगठन से होने का दावा करने वाले फोन कॉल, टेक्सट मैसेज और ईमेल का जवाब न दें।
  • जब भी आपको कोई ओटीपी मैसेज आए, तो पूरे मैसेज को पढ़ें, न केवल ओटीपी।
  • रात के समय हम अपने अलर्ट मैसेज को नहीं देखते हैं, इसलिए इस दौरान इंटरनेट सुविधा के माध्यम से अपने लेनदेन को डिसेबल कर देना चाहिए।
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker