Bigg Boss 13: माहिरा शर्मा की मां ने पारस छाबड़ा को दी वॉर्निंग, ‘मेरी बेटी को किस मत करना’
‘बिग बॉस 13’ में ये वीक फैमिली वीक रहेगा। इस हफ्ते घर में तशरीफ लाएंगे कुछ कंटेस्टेंट्स के घरवाले। अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें आरती के भाई फेमस कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक, माहिरा शर्मा की मां और शहनाज़ की पिता घर में आते नजर आ रहे हैं। इस दौरान जहां एक तरफ फैमिली मेंबर्स को देखकर कंटेस्टेट्स इमोशनल नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ घरवाले उन्हें समझाते नजर आ रहे हैं।
प्रोमो में कृष्णा आरती से कह रहे हैं कि उन्हें अपनी बहन बहुत गर्व है। वहीं माहिरा की मां इशारों-इशारों में पारस छाबड़ा को वॉर्निंग दे रही हैं। वीडियो में दिख रहा है जैसे ही माहिरा अपनी मां को घर में देखती हैं वो इमोशनल हो जाती हैं और उनके गले लगकर रोने लगती हैं। इसके बाद माहिरा की मां पारस के पास जाती हैं और हंसते हुए कहती हैं कि ‘पारस मैं मारूं तुम्हें?’। इस दौरान माहिरा की मां, पारस की गर्लफ्रेंड आकांक्षा का भी जिक्र करती हैं और कहती हैं कि ‘तुम्हारी गर्लफ्रेंड आकांक्षा बहुत प्यारी है, और माहिरा तो तुम्हारी दोस्त है ही लेकिन अब उसे किस मत करना’। मां कि बात सुनकर पारस बस मुस्कुराकर अपना सिर हिला देते हैं।
आपको बता दें कि पारस और माहिरा काफी अच्छे दोस्त हैं। लेकिन कुछ दिन पहले पारस ने माहिरा को किस किया था जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ था। इस वीडियो पर पारस की गर्लफ्रेंड आकांक्षा का रिएक्शन भी आया था कि ऐसा दोस्त नहीं करते हैं। दोनों जिस तरह घर में रहते हैं वो दोस्त नहीं लगते बाकी वो पारस के बिग बॉस से बाहर आने के बाद उनसे बात करेंगी।
Kya mil rahe hai #ParasChhabra aur #MahiraSharma ke dil? 💞
Inki cuteness dekhne ke liye tune in tonight at 10:30 PM.Anytime on @justvoot @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 pic.twitter.com/FQ91w5FeH0
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 18, 2019