कोरिया ओपन : पहले ही दौर से बाहर हुए प्रणीत और सिंधु

PV Sindhu crashes out of Korea Open after losing to Beiwen Zhang in first round | पीवी सिंधु कोरिया ओपन के पहले दौर में हारीं, अमेरिकी खिलाड़ी ने दी मात

भारतीय दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु कोरिया ओपन के पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गई हैं। बुधवार को खेले गए पहले दौर के मुकाबले में सिंधु को अमेरिका की झांग बेईवेन ने हराया। झांग ने 56 मिनट तक चले इस मुकाबले में सिंधु को 7-21, 24-22, 21-15 से शिकस्त दी।

सिंधु ने झांग के खिलाफ पहला गेम 21-7 से अपने नाम कर लिया था। हालांकि इसके बाद झांग ने दूसरे गेम में जबरदस्त वापसी की। उन्होंने 24-22 से दूसरे गेम को जीत लिया। मैच 1-1 से बराबर होने के बाद तीसरे गेम में दोनों खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन यहां सिंधु पिछड़ गईं और झांग ने इस गेम को 21-15 से जीत लिया।

सिंधु के अलावा पुरूष एकल वर्ग में बी साई प्रणीत भी पहले दौर में बाहर हो गए। वे डेनमार्क के आंद्रेस एंटोनसन के खिलाफ चोट के कारण दूसरे राउंड के दौरान रिटायर हो गए। वे पहला राउंड 9-21 से हार गए थे। दूसरे राउंड में भी प्रणीत 7-11 से पीछे चल रहे थे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker