जानिए कौन हैं ‘गरीबों का’ विराट कोहली? ये फोटोज देखकर आँखे रह जायेंगी फटी की फटी
पाक क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद हफीज अपनी एक फोटोज को शेयर कर लोगो के निशाने पर आगे है। बता दे मोहम्मद हफीज ने हाल में ही एक शर्टलेस फोटोज अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की थी, जिसके बाद फैंस ने उनकी जमकर मजाक उड़ा रहे है। बता दे हफीज स्विमिंग पूल के नजदीक शर्टलेस सेल्फी लेकर फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर किया था । हफीज के ऐसा करते ही उनकी फोटोज पर खूब सारे कमेंट्स आने लगे। इस पोस्ट के बाद अधिकतर फैंस ने उनकी खिंचाई करनी शुरू कर दी। कुछ फैंस के मुताबिक मोहम्मद हफीज वेस्टइंडीज जाकर काले हो गए हैं तो वहीं एक फैन ने उनसे पूछा कि क्या भाई गटर में गिर गए थे क्या? जबकि एक फैन ने कमेंट में उन्होंने गरीबों का विराट कोहली बता दिया। बता दें कि हफीज पिछले कुछ समय से वेस्टइंडीज में हैं।
बता दे इस तस्वीर के कैप्शन में पाकिस्तानी क्रिकेटर ने लिखा, “सेंट लूसिया में सूर्यास्त का सुंदर दृश्य.”
Sunset view in Beautiful St Lucia 😍 pic.twitter.com/5zECepAoJd
— Mohammad Hafeez (@MHafeez22) September 21, 2019
कुछ वक्त में ही हफीज इस तस्वीर की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल होना शुरू हो गए. कुछ फैन्स ने हफीज के इस हरकत को कोहली का डुबलीकेट बताया वहीं कुछ ने उन्हें ‘गरीबों का कोहली’ नाम देकर उनकी खिल्ली उड़ाई।
ये हैं कुछ ट्वीट्स :
If you wanna copy Virat Kohli .. do it by your performance.. the act you are trying to copy is called "Shodapan". Nothing else dear !!
— Shahzad Khan Niazi (@Shaz36n) September 22, 2019
Gareebo ka Virat Kohli😝
— PRAKASH (@crickey_singh) September 23, 2019
😁🤣😂 pic.twitter.com/UHbXTRVAE7
— Dexent Pure (@DexentPure) September 24, 2019
Bus ap ab yoonhi ghooma kijiey shuker hay cricket sey Apko side line ker dia ab hamari team number 1 position pay Ajaey gi Ap and malik ney buhut tabah Kia cricket ko ap donoan Ki politics ki wajah sey Buhut berbadi hoi thi team ki
— Saqib Shahzad (@SaqibSh70992239) September 22, 2019
Disgusting!! Jahil insan
— Aishaa (@Aishaa63402499) September 22, 2019
पाकिस्तान के इस 38 वर्षीय खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास तो ले लिया है।. मगर, टी-20 मैच खेलने में वो अभी भी इच्छुक हैं. हफीज को आगामी श्रीलंकाई श्रृंखला के लिए भी टीम से बाहर रखा गया है। पाकिस्तान टीम के प्रमुख कोच और चयनकर्ता मिसबाह उल हक ने कहा, पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज को वर्ल्ड कप टीम में रखा गया था। लेकिन, सीएलपी से प्रतिबद्धता होने के कारण उन्हें मौका नहीं दिया गया. मिस्बाह ने कहा, वह हमारी योजना से बाहर नहीं हैं. टीम के लिए जो भी लाभकारी होगा, उसे टीम में शामिल किया जाएगा।