दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके से हिली धरती

Image result for दिल्ली-NCR, कश्मीर सहित उत्तर भारत के कई शहरों में भूकंप के झटके से हिली धरती

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मंगलवार दोपहर बाद भूकंप  के झटके महसूस किये गए। पाकिस्तान में लाहौर से 173 किमी. दूर जाटलान भूकम्प का केंद्र बताया गया है। रिक्टर पैमाने पर भूकम्प की तीव्रता 6.1 आंकी गई है।
राजधानी दिल्ली और इससे सटे इलाकों में शाम करीब 4.33 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में भी इसका असर दिखा है। इसके अलावा जम्मू के राजौरी और पूंछ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। अभी कहीं से जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। शुरुआती जानकारी में तीव्रता 6.1 मापी गई है। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र पाकिस्तान के लाहौर में है।
भूकंप आने पर क्या करें
1. अगर भूकंप के वक्त आप घर में हो तो फर्श पर बैठ जाएं.
2. घर में किसी मजबूत टेबल या फर्नीचर के नीचे बैठकर हाथ से सिर और चेहरे को ढकें.
3. भूकंप के झटके आने तक घर के अंदर ही रहें और झटके रुकने के बाद ही बाहर निकलें.
4. अगर रात में भूकंप आया है और आप बिस्तर पर लेटे हैं हैं तो लेटे रहें, तकिए से सिर ढक लें.
5. अगर आप भूकंप के दौरान मलबे के नीचे दब जाएं तो किसी रुमाल या कपड़े से मुंह को ढंके.
6. मलबे के नीचे खुद की मौजूदगी को जताने के लिए पाइप या दीवार को ठकठकाते रहें, ताकि बचाव दल आपको तलाश सके.
7. अगर आपके पास कुछ ना हो तो चिल्लाते रहे हैं और हिम्मत ना हारें.
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker