जब इंडोनेशिया में आसमान हुआ मंगल ग्रह जैसा लाल, देखे VIDEO

Image result for मंगल ग्रह जैसा हो गया इंडोनेशिया

इंडोनेशिया के जंगलों जगह-जगह आग लगने की घटना का असर वहां दिख रहा है। वायुमंडल में फैले कार्बन के सूक्ष्म कणों पर पड़ने वाली सूर्य की किरणों से आसमान मंगल ग्रह जैसा लाल हो गया है। लोग इसका वीडियो बनाकर शेयर कर रहे हैं जो वायरल हो रहे हैं।

विदित हो कि कार्बन कणों की चादर की चपेट में पूर्वी एशिया का बड़ा भाग आ गया है। लोगों की आंखों और गले में जलन और दर्द की शिकायत बढ़ गई है और कहीं कहीं लोगों को श्वांस लेने में दिक्कत हो रही है।

उल्लेखनीय है कि इंडोनेशिया में पिछले आठ महीनों से लगातार कहीं न कहीं आग लग रही है। इससे 328,724 हेक्टेयर जमीन-जंगल खाक हो चुके हैं। इसी वजह से इतना धुआं फैला हुआ है। वैसे अन्य साल की तुलना में इस साल इंडोनेशिया के जंगलों में ज्यादा आग लगी और काफी दिनों तक नहीं बुझी है।

मौसम विज्ञानी इस घटना को रेले स्कैटरिंग कहते हैं। अर्थात प्रकाश की किरणों के बिखरने की वजह से ऐसा होता है। आकाश का रंग तब बदलता है जब धुंए में मौजूद कण प्रकाश पड़ने पर अपना रंग बदल लेते हैं। धुएं में मौजूद अधिकतर कण आकार में करीब 1 और कुछ 0.5 माइक्रोमीटर के होते हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker