पजामा-कुर्ता-चप्पल पहन कर चला रहे टैक्सी, पुलिस वाले ने थमा दी 1600 रुपये की पर्ची…
नए यातायात नियमों का खौफ वाहन चालकों में जबरदस्त देखने काे मिल रहा है. टू व्हीलर चलाने वालो को नए नियमों को लेकर खासतौर पर परेशान हैं. सड़क पर चालान कटने का डर उन्हें सताने लगा है। एक सितम्बर से केंद्र सरकार ने नए नियम लागू कर जुर्माना की राशि बढ़ाने का ऐलान कर किया था. अब से हेलमेट न पहनने पर पांच सौ के बजाय एक हजार रुपये का जुर्माना लगेगा. यातायात नियमावली में संशोधन लाेगाें की जुबां पर चर्चा का विषय है. सोशल मीडिया भी कमेंट्स से भरा पड़ा है. इन सबके बीच शहर में सात दिनों के ट्रैफिक आंकड़े बता रहे हैं कि सख्ती के कारण ट्रैफिक नियम ताेड़ने वाले लाेगाें की संख्या में काफी कमी आई है.
बता से मोटर व्हीकल एक्टमें बदलाव के बाद से आम आदमी जायदा परेशान है वही पुलिसवालों की चालान की खबरें भी इन दिनों सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं. वही इस सब के बीच एक ताज़ा मामला जयपुर से सामने आया है जहाँ संजय सर्किल थाने के एक पुलिसवाले ने एक टैक्सी चालक का 1600 रुपए का चालान इसलिए काट दिया. क्योंकि वह पजामा और चप्पल में टैक्सी चला रहा था. उसके ऊपर की कमीज के बटन खुले हुए थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बता दे की बीते 6 सितंबर को काटा गया या चालान कोर्ट को भिजवा दिया गया है. वही इस मामले में इंस्पेक्टर का कहना है कि पुराने मोटर व्हीकल एक्ट में भी टैक्सी चालकों के लिए ब्लू शर्ट और पेंट का ड्रेस कोड का प्रावधान है. यह शहर में घूमने आने वाले लोगों के अलावा शहर के लोगों के सुरक्षा के लिए जरूरी है.
जानिए इस बारे में क्या है इंस्पेक्टर
इंस्पेक्टर ने कहा कि पुराने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत हमने टैक्सी चालक के प्रॉपर ड्रेस नहीं पहने पर चालान काटा है. हमने चालान को कोर्ट में भिजवा दिया है वहां पर कोर्ट में फैसला हो सकता है कि चालान की राशि और बढ़ भी जाए.
गौरतलब है कि राजस्थान में नया मोटर व्हीकल एक्ट अभी लागू नहीं हुआ है. सूत्रों के अनुसार सरकार ने फैसला किया है कि बीजेपी शासित राज्यों में एक बार नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू हो जाए तो उसके बाद उससे भी कम जुर्माना राशि का प्रावधान का राजस्थान में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू किया जाएगा.