VIDEO : मेड इन चाइना’ का पहला गाना ‘ओढ़नी उड़ी-उड़ी जाये’ रिलीज, मौनी रॉय ने मचाई धूम
फिल्म ‘मेड इन चाइना’ का पहला गाना ‘ओढ़नी उड़ी-उड़ी जाये’ मंगलवार को रिलीज हो गया है। अभिनेता राजकुमार राव ने फिल्म के इस गाने का वीडियो ट्विटर पर शेयर कर लिखा- फिल्म का पहला गाना ‘ओढ़नी उड़ी-उड़ी जायें’!
‘मेड इन चाइना’ का यह गाना सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। इस गाने में राजकुमार राव और मौनी रॉय की जबरदस्त केमिस्ट्री दिख रही है। इस गाने में दोनों एथनिक लुक में नजर आ रहे हैं। इस गाने को नेहा कक्कड़ और दर्शन रावल ने गाया है और सचिन-जिगर ने म्यूजिक दिया है। लिरिक्स नरेन भट्ट और जिगर सरैया ने तैयार किया है।
Your day just got a little more Majja Maa!✨ #Odhani – the biggest dance number of the season is OUT NOW! 💃Make sure you udi udi jaye with Odhani! Full song link here: https://t.co/08sOiaTxzo #MadeInChina pic.twitter.com/4tHVUWWOdN
— Sony Music India (@sonymusicindia) September 24, 2019
इस गाने को विजय गांगुली ने कोरियोग्राफ किया है। फिल्म का ट्रेलर अभी हाल ही में रिलीज हुआ था। फिल्म के डायरेक्टर मिखिल मुसले और प्रोड्यूसर दिनेश विजान हैं। ‘मेड इन चाइना’ में राजकुमार राव और मौनी रॉय के अलावा बोमन ईरानी, गजराज राव, सुमीत व्यास, अमायरा दस्तूर और परेश रावल नजर आएंगे। फिल्म इस साल दीवाली के अवसर पर 25 अक्टूबर को रिलीज होगी।
देखे विडियो