राजस्थान में उलटफेर: बसपा के सभी 6 विधायक कांग्रेस में शामिल, देखे पूरी लिस्ट

Image result for राजस्थान में बसपा सुप्रीमो मायावती को बड़ा झटका लगा है

राजस्थान में बसपा सुप्रीमो मायावती को बड़ा झटका लगा है. बता दे बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सभी छह विधायको ने  सोमवार की देर रात कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए है। इसके बाद विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों की संख्या 100 बढ़कर 106 हो गई है। इससे पहले राज्य में कांग्रेस सरकार को बसपा का बाहर से समर्थन था। विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने कहा कि सभी विधायकों का कांग्रेस में विलय पत्र मिल चुका है। अब इसमें किसी प्रकार की कानूनी अड़चन नहीं है।  बता दे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमने यह राज्य हित में फैसला लिया है।  बसपा विधायकों ने सोमवार देर रात कांग्रेस की सदस्यता ली।   रात 10:30 बजे सभी विधायक विधानसभा पहुंचे।

देखे पूरी लिस्ट 

कांग्रेस में शामिल हुए विधायक (फोटो- शरत कुमार)

इन विधायकों में राजेन्द्र गुढा (विधायक, उदयपुरवाटी), जोगेंद्र सिंह अवाना (विधायक, नदबई), वाजिब अली (विधायक, नगर), लाखन सिंह मीणा (विधायक, करोली), संदीप यादव (विधायक, तिजारा) और बसपा विधायक दीपचंद खेरिया शामिल हैं।

कांग्रेस की सरकार अब बहुमत से छह विधायक ज्यादा हो गई है।  राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फोन पर यह जानकारी दी कि राज्य हित में हमने फैसला किया है कि बहुजन समाज पार्टी के सभी 6 विधायकों को कांग्रेस में शामिल कर लिया जाए।

बहुजन समाज पार्टी के विधायक कांग्रेस को अब तक बाहर से समर्थन दे रहे थे।  इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बहुमत नहीं मिला था।  वह 200 विधानसभा सीटों में से 99 पर आकर रुक गई थी, मगर उपचुनाव में 100 का आंकड़ा छुआ था. अब तक सरकार पर तलवार लटकती रहती थी, मगर अब बहुजन समाज पार्टी के सभी 6 विधायकों को कांग्रेस में शामिल कर अशोक गहलोत ने राजस्थान में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker