शराब के लिए पैसे नहीं देने पर बाइक लेकर फरार हुए बदमाश

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में मौसा के बेटे को लेने जा रहे युवक की बाइक लूट कर अज्ञात आरोपी फरार हो गए। शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर आरोपियों ने बेल्ट से एक युवक और उसके साथी की पिटाई करते हुए इस घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित ने थाने में उक्त मामले की रिपोर्ट लिखाई है, पूरा मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाने में बसंत भोय 22 साल ने रिपोर्ट लिखाते हुए बताया की वह टटकेला गांव से बाइक से अपने एक अन्य साथी नेहरू भोय के साथ अपने मौसा के बेटा को लेने राजपुर जा रहा था। बाइक सवार युवक जब डगला पेट्रोल पंप में पेट्रोल से निकला ही था कि उसी समय दो युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया और गाड़ी की चाबी निकाल कर शराब पिलाने के बाद ही चाबी देने की बात कही गई।
पीड़ित बसंत भोय ने बताया की शराब पीने के लिए उन युवकों को पैसा नहीं देने पर एक युवक बेल्ट उतार कर उससे और उसके साथी से गाली-गलौज करते हुए मारपीट की गई, साथ ही बाइक लेकर आरोपी फरार भी हो गए। पीड़ित युवक की रिपोर्ट के बाद लैलूंगा पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।