दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्पॉट राउंड में 7,908 सीटें हुईं आवंटित

दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्पॉट राउंड एडमिशन में कुल 7,908 सीटों का आवंटन किया गया है। आवंटित सीट को स्वीकार करने की आखिरी तारीख 29 अगस्त शाम 5 बजे तक तय की गई है। इस राउंड में छात्रों को न तो अपग्रेड का और न ही दाखिला वापस लेने का विकल्प मिलेगा।
दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक प्रोग्रामों में अब भी बड़ी संख्या में सीटें खाली हैं। इनमें सामान्य वर्ग की कम और आरक्षित वर्ग की सीटें ज्यादा हैं। डीयू ने इनको भरने के लिए बृहस्पतिवार को स्पॉट राउंड के माध्यम से सीटें आवंटित की हैं।
इस स्पॉट राउंड के लिए 29, 819 छात्रों ने आवेदन किया, जिसमें से 7,908 छात्रों को सीटें आवंटित की गईं। छात्र 29 अगस्त शाम पांच बजे तक इस सीट को स्वीकार सकते हैं। छात्रों के पास इस राउंड में अपग्रेड व दाखिला वापस लेने का अवसर नहीं है। इस आवंटित सीट पर छात्र का दाखिला लेना अनिवार्य है। सीट स्वीकार नहीं करने पर वह दाखिला सिस्टम से बाहर हो जाएंगे।
डीयू ने स्पष्ट किया है कि छात्रों को उनकी कॉलेज व कोर्स की प्राथमिकता व खाली सीटों के आधार पर कॉलेज व कोर्स का आवंटन किया है। जिस तरह से सीटों का आवंटन किया गया है उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि स्नातक प्रोग्राम में अब भी 8 हजार से अधिक सीटें खाली हैं। हालांकि इनमें सामान्य की कम, आरक्षित श्रेणी की ज्यादा हैं। इस स्पॉट एडमिशन राउंड में आवंटित सीट अंतिम होगी और स्पॉट एडमिशन के बाद अपग्रेड नहीं की जाएगी।
स्पॉट राउंड में केवल नए आवेदकों को मिला मौका
डीयू ने 25 अगस्त को खाली सीटों की जानकारी जारी की थी। छात्रों ने 25 अगस्त से 27 अगस्त तक स्पॉट राउंड के तहत 29, 819 छात्रों ने आवेदन किए। छात्र 29 अगस्त तक सीट को स्वीकार करने के बाद 30 अगस्त शाम पांच बजे तक फीस का भुगतान कर सकते हैं।
इस राउंड में उनको सीट का आवंटन किया गया है कि जिन्हें जुलाई से 24 अगस्त तक कहीं दाखिला नहीं मिला है। वहीं, इस राउंड में अब तक दाखिला पाए सभी छात्रों का डैशबोर्ड अब फ्रीज मोड पर चला जाएगा और वह अपने पहले वाले दाखिले को वापस नहीं ले सकेंगे।