सुनील गावस्कर ने कुलदीप यादव को लेकर टीम इंडिया को किया आगाह

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने एशिया कप में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 को लेकर टीम मैनेजमेंट को कुछ सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पूरी तरह से नजरअंदाज किए गए कुलदीप यादव को टी20 में प्लेइंग-11 में जगह मिलनी चाहिए।

एशिया कप की शुरुआत नौ सितंबर से हो रही है

टीम इंडिया का पहला मैच 10 सितंबर को यूएई से

प्लेइंग-11 को लेकर कोच और कप्तान के सामने सिरदर्द

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का कहना है कि एशिया कप में कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव की अंतिम एकादश में जगह बनती है और वह आठवें नंबर पर खेल सकते है। गावस्कर ने चुनिंदा पत्रकारों बातचीत में कहा, मुझे लगता है कि स्पिनरों में अक्षर पटेल और कुलदीप यादव भारत की ओर से शुरुआत करेंगे।”

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि वे आठवें नंबर तक बल्लेबाजी नहीं बढ़ाएंगे और गेंदबाजों पर ध्यान देंगे। शायद आठवें नंबर पर कुलदीप और फिर नौवें, 10वें और 11वें नंबर पर तीन तेज गेंदबाज होंगे।”

संजू होंगे प्लेइंग-11 का हिस्सा

इसके साथ ही गावस्कर ने कहा कि अगर संजू सैमसन को टीम में चुना गया है तो उन्हें बाहर नहीं रखा जा सकता। अगर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करते हैं तो तीसरे नंबर पर संजू सैमसन को खिलाना चाहिए। मुझे लगता है कि किसी भी चयन समिति के लिए यह एक बहुत बड़ा सिरदर्द है कि आपके पास दो काबिल बल्लेबाज हों और संजू सैमसन जैसा कोई खिलाड़ी हो जो शायद तीसरे नंबर पर भी बल्लेबाजी कर सके और जरूरत पड़ने पर छठे नंबर पर ‘फिनिशर’ के तौर पर उतर सके।

रिंकू या शिवम में से खेलेगा कोई एक

गावस्कर का मानना है कि रिंकू सिंह या शिवम दुबे में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है। उन्होंने कहा, अक्षर पटेल के भी इस टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में खेलने की संभावना है और वह चार ओवर अच्छी गेंदबाजी भी कर सकते हैं।

ऐसे में रिंकू और शिवम जैसे बल्लेबाजों को मौका मिलने से पहले थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। गावस्कर ने यह भी स्पष्ट किया कि जसप्रीत बुमराह को कार्यभार संबंधित कोई समस्या नहीं होगी क्योंकि वह प्रति मैच केवल चार ओवर ही गेंदबाजी करेंगे और वह भी दो या तीन स्पैल में।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker