ओटीटी के लिए बदल गया ‘हरि हर वीर मल्लु’ का क्लाइमेक्स

सिनेमाघरों के बाद अब पवन कल्याण की फिल्म ‘हरि हर वीर मल्लु’ ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। हालांकि, यहां फिल्म में कई बदलाव किए गए हैं और क्लाइमेक्स भी नया है।
साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की हालिया रिलीज फिल्म ‘हरि हर वीर मल्लु’ सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर भी रिलीज हो गई है। सिनेमाघरों में फ्लॉप रहने के बाद इस फिल्म को ओटीटी पर कुछ बदलावों के साथ रिलीज किया गया है।
ओटीटी पर हुए ये बदलाव
‘हरि हर वीर मल्लु: पार्ट 1- स्वॉर्ड बनाम स्पिरिट’ को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। प्राइम पर यह फिल्म तेलुगु, तमिल, मलयालम और हिंदी में रिलीज की गई है। लेकिन सबसे खास बात ये है कि बॉक्स ऑफिस पर फेल होने के बाद ओटीटी के लिए मेकर्स ने फिल्म में कुछ बदलाव किए हैं। फिल्म के कुछ सीन को हटा दिया गया है, ताकि फिल्म छोटी हो जाए। साथ ही फिल्म के क्लाइमेक्स में भी बदलाव किया गया है।
बदल गया फिल्म का क्लाइमेक्स सीन
ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही फिल्म में घुड़सवारी वाले सीन और सेकेंड हाफ में पवन कल्याण के तीर चलाने वाले सीन में वीएफएक्स को लेकर फिल्म की काफी आलोचना हुई थी। दर्शकों ने इन सीन को लेकर फिल्म को ट्रोल किया था। यही कारण रहा कि ओटीटी वर्जन में इन सीन को थोड़ा कम कर दिया गया है। यही नहीं फिल्म के क्लाइमेक्स में भी बदलाव किया गया है। फिल्म बॉबी देओल के आंधी वाचेसिंधी कहने के साथ समाप्त होती थी, लेकिन चक्रवात के दौरान उनके टकराव को पूरी तरह से मिटा दिया गया। ओटीटी पर इस हिस्से को पूरी तरह से हटा दिया गया है और अब फिल्म ‘असुर हननं’ गाने के बाद दूसरे पार्ट की घोषणा के साथ खत्म हो जाती है।
2 घंटे 33 मिनट का है फिल्म का रनटाइम
फिल्म के ओटीटी वर्जन में क्लाइमेक्स में बॉबी देओल के साथ कोई बातचीत नहीं है और चक्रवात से लड़ाई वाला दृश्य भी गायब है। कुल मिलाकर ओटीटी के लिए लगभग 15 मिनट का समय काटा गया। जबकि घुड़सवारी वाले दृश्यों और वीएफएक्स को और भी बेहतर बनाया गया। दर्शकों को ओटीटी वर्जन में हर मोड़ पर बदलाव नजर आएंगे। देखना यह होगा कि अलग क्लाइमेक्स वाला यह नया वर्जन दर्शकों को कितना पसंद आएगा। ‘हरि हर वीरा मल्लु’ के तीन अलग-अलग क्लाइमेक्स हो चुके हैं। वर्तमान ओटीटी रन टाइम 2 घंटे 33 मिनट का है।
ऐसी है स्टारकास्ट
‘हरि हर वीरा मल्लु’ में पवन कल्याण और बॉबी देओल के अलावा निधि अग्रवाल, सत्यराज, रघु बाबू, सचिन खेडेकर, वेनेला किशोर, और कोटा श्रीनिवास राव (अपनी आखिरी फिल्म में) भी नजर आए हैं।