महिला की हत्या कर शव को पुल से फेंका,घटना से इलाके में फैली सनसनी

भीड़ ने उग्र रूप धारण करके पुलिस बल पर हमला कर दिया। दरअसल, मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र में ग्राहुआ पुल के नीचे एक महिला का शव मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस भी भीड़ की चपेट में आ गई।

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र में तब बुधवार सनसनी फैल गई, जब ग्राहुआ पुल के नीचे एक महिला का शव संदिग्ध हालात में पड़ा मिला। शव देखने के बाद आसपास के लोग मौके पर जुट गए सूचना के बाद मौके पर पहुंची हुई कुढ़नी थाना की डायल 112 की पुलिस को ग्रामीणों का आक्रोश झेलना पड़ा और लोगों ने गाड़ी पर हमला कर दिया। वारदात की सूचना पर पहुंचे एसडीएपी वेस्ट टू अनिमेष चंद्र पहुंचे। लेकिन तभी गुस्साई भीड़ ने पुलिस बल पर हमला बोल दिया।

अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ

दअरसल, कुढ़नी थाना क्षेत्र इलाके में महिला का शव बरामद होने की जानकारी पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण की भीड़ उमड़ पड़ी। गला रेतकर हत्या की आशंका जताई जा रही। बताया जा रहा है महिला की हत्या कर अज्ञात बदमाशों ने उसे कही से लाकर पुल से नीचे फेंक दिया है। यह सनसनीखेज वारदात गरहुआ चौर स्थित पुल के नीचे से एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है।अब तक कि शुरुआती जांच में महिला की गला रेतकर हत्या की गई और हत्या के बाद शव को पुल के नीचे फेंक दिया गया। स्थानीय लोगों ने पुल के नीचे शव देख कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कुढ़नी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। वहीं, मृतका महिला की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस महिला की पहचान के लिए आसपास के थानों से भी संपर्क कर रही है।

ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त
इस बीच मृतका का शव मिलने के बाद घटनास्थल पर तनाव की स्थिति बन गई हुआ हुआ है, और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।मौके पर पहुंची पुलिस की गाड़ी को उपद्रवियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान में वाहन के शीशे टूट गए।अचानक हुई इस घटना से ग्रामीणों में दहशत फैल गया है। वहीं, कुढ़नी थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है। पुलिस के द्वारा एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया है और जांच किया जा रहा है। मामले में एसडीओपी वेस्ट टू अनिमेष चंद्र ज्ञानी ने बताया की एक महिला की डेड बॉडी खून से सनी हुई पुल के नीचे मिली है। हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। महिला की उम्र करीब 25 से 28 वर्ष के आस की है। शिनाख्त नहीं हो पाई है उसकी पहचान के लिए अलग अलग थाने में तस्वीर को सर्कुलेट कर पहचान करवाई जा रही है। मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जाने की कवायद की जा रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker