आज नवादा, नालंदा और शेखपुरा में राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि गरीबों की ताकत है उसका वोट। यही उसका हक, उसकी आवाज और उसकी पहचान है। आज वही ताकत छीनी जा रही है। एसआईआर के जरिए वोट चोरी की साजिश चल रही है। हमलोग हर कीमत पर वोट चोरी रोकेंगे।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा का आज तीसरा दिन है। मंगलवार सुबह राहुल गांधी गया से नवादा के रवाना हो गए। यहां से उनकी यात्रा नालंदा होते हुए शेखपुरा पहुंचेगी। बरबीघा में वह जनसभा को संबोधित करेंगे। गया रसलपुर गांव से नवादा जिला के लिए रवाना होते वक्त राहुल गांधी के समर्थकों की भारी भीड़ देखी गई। सड़क किनारे विभिन्न जगहों पर लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

कार्यक्रम में शामिल कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष उमैर खान ऊर्फ़ टीका खान ने बताया कि मतदाता अधिकार यात्रा के तहत राहुल गांधी गया से नवादा जिला के लिए रवाना हुए हैं। इससे पहले वे वजीरगंज प्रखंड स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद गया जिले के जमुवाआ बाजार होते हुए नवादा जिला में प्रवेश कर जाएंगे। उन्होंने कहा कि सोमवार और मंगलवार सुबह तक गया जिले के विभिन्न जगहों पर उनका जोरदार स्वागत हुआ है। जनता ने यह दिखा दिया है कि वह लोग राहुल गांधी में विश्वास कर रहे हैं और जिस तरह से सत्ता पक्ष के द्वारा वोटरों का नाम काटने का साजिश किया गया है, उसे जनता समझने लगी है। यही वजह है कि राहुल गांधी के कार्यक्रम में अपार जन समर्थन उमड़ रहा है।

नालंदा के सैदपुर में होगा वोट अधिकार यात्रा का स्वागत
राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा का काफिला आज नालंदा से होकर गुजरेगा। इसमें लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के अलावा महागठबंधन के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। यात्रा गया- नवादा के रास्ते से होते हुए खराट मोड़ पहुंचेगी। वहां से नालंदा की सीमा सैदपुर में प्रवेश करेगी। पहले खराट मोड़ पर ही नेताओं के स्वागत की तैयारी की गई थी। लेकिन, अब स्थल को बदल दिया गया है। अब खराट मोड़ के आगे सैदपुर स्कूल के मैदान में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का स्वागत कार्यक्रम होगा।

बरबीघा में जनसभा को संबोधित करेंगे राहुल गांधी
स्वागत कार्यक्रम के बाद वोट अधिकार यात्रा वारसलीगंज होते हुए शेखोपुरसराय के रास्ते नालंदा जिले के अस्थावां प्रखंड के खेतलपुरा नौरोजपुर में दाखिल होगी और उसके बाद शेखपुरा के बरबीघा पहुंचेगी।
बरबीघा में जनसभा को संबोधित करने के उपरांत वोट अधिकार यात्रा नालंदा के सरमेरा, रहुई, भागन बीघा एवं हरनौत के रास्ते पटना पहुंचेगी। नालंदा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरेश प्रसाद अकेला ने कार्यकर्ताओं से 2:00 सैदपुर स्कूल के मैदान में पहुंचने का अनुरोध किया है। राजद के जिला प्रवक्ता दीपक कुमार ने कहा कि देश के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एवं यूथ आईकॉन बिहार के आशा और भविष्य तेजस्वी यादव का मतदाता अधिकार यात्रा खराट मोड़ वारसलीगंज रोड के एक किलोमीटर अंदर सैदपुर में होगा। इस कार्यक्रम में दीपांकर भट्टाचार्य, मुकेश सहनी समेत इंडिया गठबंधन के तमाम बड़े नेता मौजूद होंगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker