दिल्ली-NCR में 12 जुलाई तक झमाझम बारिश का सिलसिला जारी

दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए राहत की खबर है। भीषण गर्मी से जूझ रहे दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्रामवासियों को आखिरकार मॉनसून की बारिश ने सुकून दिया है। शुक्रवार शाम हुई जोरदार बारिश ने ना सिर्फ तापमान को गिरा दिया बल्कि उमस भरे मौसम में भी थोड़ी राहत पहुंचाई। मौसम विभाग (IMD) की ओर से जारी ताज़ा अनुमान के मुताबिक, राजधानी और आसपास के इलाकों में 12 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। हालांकि बीच-बीच में धूप और उमस से लोगों को परेशानी हो सकती है।

एनसीआर में जारी येलो अलर्ट, 6 जुलाई को तेज आंधी के आसार
भारतीय मौसम विभाग ने 6 जुलाई तक दिल्ली-एनसीआर के लिए येलो अलर्ट घोषित किया है। इस दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश होने के पूरे आसार हैं। शुक्रवार को हुई करीब 3 घंटे की बारिश से राजधानी का अधिकतम तापमान 38°C से गिरकर 33°C तक पहुंच गया।

आने वाले 8 दिनों तक लगातार बारिश की संभावना जताई गई है। 7 और 8 जुलाई को तेज आंधी और बारिश का पूर्वानुमान है, जबकि 9 और 10 जुलाई को हल्की बारिश या गरज के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। 11 और 12 जुलाई को भी बारिश की संभावना बनी रहेगी।

बारिश से राहत, लेकिन उमस बनी परेशानी
हालांकि बारिश ने तापमान में गिरावट जरूर लाई है, लेकिन बढ़ती ह्यूमिडिटी (नमी) के कारण चिपचिपा मौसम लोगों को परेशान कर सकता है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बारिश के कारण भले ही तापमान में गिरावट आए, लेकिन भारी नमी के चलते उमस से राहत मिलने की संभावना कम है।

हिमाचल-उत्तराखंड में तेज बारिश से हालात बिगड़े
दिल्ली-एनसीआर के अलावा पहाड़ी राज्यों में भी बारिश का कहर जारी है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से कई इलाकों में भूस्खलन और जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। यात्रियों और स्थानीय लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

पूर्वी भारत में किसान खुश, मध्य भारत में अलर्ट
बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में भी भारी बारिश के संकेत हैं, जो खरीफ फसलों की बुवाई के लिए बेहद अनुकूल समय है। वहीं, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में गरज के साथ तेज बारिश हो सकती है। निचले इलाकों में जलभराव की आशंका के चलते प्रशासन ने सतर्कता बरतने को कहा है।

दक्षिण भारत और पश्चिमी राज्यों में अलग हालात
केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। समुद्र में ऊंची लहरों की वजह से मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। दूसरी ओर, राजस्थान और गुजरात में मानसून की रफ्तार धीमी है, जिससे यहां लू और अधिकतम तापमान 40°C से ऊपर बना हुआ है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker