आदित्य धर ने Ranveer Singh के जन्मदिन के लिए प्लान किया सरप्राइज

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) पिछले काफी समय से आदित्य धर (Aditya Dhar) के निर्देशन में बनी फिल्म धुरंधर (Dhurandhar) को लेकर चर्चा में हैं। एक्टर इन दिनों फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। वहीं इसके टीजर रिलीज के लिए मेकर्स ने अलग ही प्लान बनाया है। खबर है कि इस साल रणवीर सिंह के जन्मदिन पर खुद आदित्य ने एक खास सरप्राइज प्लान किया है।

बर्थडे पर क्या है मेकर्स का प्लान?
खबर है कि फिल्म का टीजर रणवीर के जन्मदिन यानी 6 जुलाई को रिलीज किया जाएगा। मेकर्स इस टीजर को रणवीर के लिए एक तोहफा मान रहे हैं। पिंकविला ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा,”आदित्य धर ने अपनी महत्वाकांक्षी फिल्म धुरंधर को लॉन्च करने के लिए एक दमदार टीजर रिलीज प्लान किया है। यह एक बर्थडे स्पेशल यूनिट है, जो सिनेमा देखने वाले दर्शकों को जासूसी की दुनिया से रूबरू कराएगी। यह फिल्म की पहली आधिकारिक घोषणा होगी और पूरी टीम दर्शकों को एक रोमांचक सफर पर ले जाने के लिए तैयार रहेगी। यह मेकर्स की तरफ से रणवीर सिंह और उनके फैन्स के लिए बर्थडे गिफ्ट है।

आदित्य ने की सीक्रेट छुपाने की कोशिश
हालांकि मेकर्स जिस खबर को रणवीर के लिए सरप्राइज प्लान रहे थे उसकी खबर एक्टर को पहले ही लग गई थी। प्रोडक्शन से जुड़े करीबी सूत्रों के अनुसार,आदित्य इस सरप्राइज को लेकर बेहद उत्साहित थे और इसे सीक्रेट रखने के लिए उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी। #धुरंधर की शुरुआती झलकियां रणवीर ने जरूर देखी हैं, लेकिन जो फाइनल और दमदार फर्स्ट लुक यूनिट उनके जन्मदिन पर रिलीज करने वाली है, उसे पूरी तरह से गोपनीय रखा गया है। रणबीर ने इस बारे में कई बार सवाल किया लेकिन आदित्य ने इसका जवाब बड़ी गंभीरता से दिया और सरप्राइज ओपन नहीं होने दिया।

जानकारी के अनुसार रणवीर ने अभी तक फाइनल कट नहीं देखा है। यह आदित्य का एक अनोखा तरीका है रणवीर के इस जन्मदिन को सिर्फ यादगार नहीं, बल्कि वाकई में आइकॉनिक बनाने का।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker