रायगढ़: बुजुर्ग महिला से बीमा पॉलिसी के नाम पर दो लाख की ठगी

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक बुजुर्ग महिला को पंजाब नेशनल बैंक मेट लाइफ बीमा पॉलिसी के नाम पर एक शख्स ने दो लाख की ठगी की घटना को अंजाम दिया है। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस इस मामले में अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, सिटी कोतवाली थाना में रिपोर्ट लिखाते हुए बुजुर्ग महिला ने बताया कि उन्होंने सिलाई-बुनाई करके कुछ रुपये जुटाए थे। महिला ने बताया कि वह उन रुपयो को जून 2020 में पंजाब नेशनल बैंक के अपने खाते में जमा करने गई थी। तब वहां पर पीएनबी मेट लाइफ के मैनेजर निकेश कुमार पांडेय ने महिला को बताया कि मेट लाइफ कंपनी में 2-5 वर्ष के लिये एकमुस्त में रकम जमा करने से अधिक ब्याज मिलता है। महिला ने बताया कि वह निकेश की बातों में आ गई।
बैंक जाने पर पता चला हो गई ठगी का शिकार
महिला ने बताया की 5 साल पूर्ण होने के बाद 12 जून को गोह शमसीर के साथ पंजाब नेशनल बैंक गई थी। जहां बैंक अधिकारी ने पॉलिसी नंबर को चेक कर बताया कि इस पॉलिसी नंबर में रूकमणी देवी अग्रवाल के नाम पर कोई बीमा पॉलिसी जारी नहीं हुआ है। यह पॉलिसी बॉन्ड पेपर पूरी तरह से फर्जी तैयार किया गया है।
पीड़िता के पैसे मांगने पर आरोपी ने फोन किया बंद
महिला ने बताया की ठगी का शिकार होने के बाद उसने निकेश कुमार पांडे किया और पैसे की मांग की। जिसके बाद निकेश ने अपना फोन बंद कर दिया। पीड़िता महिला ने सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट करते हुए बताया कि निकेश कुमार पांडे ने पीएनबी मेट लाइफ बीमा पॉलिसी में जमा करने के लिये दिये गये चेक राशि 2 लाख को पीएनबी मेट लाइफ बीमा पालिसी में जमा न कर अपने स्वयं के खाता में जमा कर उसके साथ धोखाधड़ी की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।