बिहार लोक सेवा आयोग ने 71वीं पीटी समेत दो परीक्षाओं की तारीख बदली

बिहार लोक सेवा आयोग ने अपने घोषित परीक्षा कैलेंडर से अलग दो परीक्षाओं की नई तिथियां जारी की है। बिहार लोक सेवा आयोग की 71वीं संयुक्त प्राथमिक परीक्षा की भी तारीख बदली है।
बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के काम की खबर है। आयोग ने 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा और सहायक प्रशाखा पदाधिकारी परीक्षा की तिथि की अंतिम रूप से घोषणा कर दी गई है। 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता 13 सितंबर 2025 को को निर्धारित की गई है। वहीं सहायक प्रशाखा पदाधिकारी 10 सितंबर को ली जाएगी।
बिहार लोक सेवा आयोग ने अधिसूचना जानकारी कर दोनों परीक्षा के तारीखों की जानकारी दी। परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी इस अधिसूचना में कहा गया कि एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा एवं सहायक प्रशाखा पदाधिकारी परीक्षा के आयोजन तिथि में अपरिहार्य कारणवश आंशिक रूप से परिवर्तन किया गया है। अब 71वीं पीटी परीक्षा 13 सितंबर और एएसओ की परीक्षा 10 सितंबर को ली जाएगी।