शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर व्यक्ति से 64 लाख रुपये ठगे

नोएडा, नोएडा के सेक्टर 22 निवासी के साथ साइबर ठगों ने बड़ी धोखाधड़ी की है। ठगों ने शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर एक व्यक्ति से 64 लाख रुपये ठग लिए। मामला 31 जनवरी का है, जब पीड़ित गौरव मोहन को एक व्यक्ति ने वाट्सऐप पर कॉल किया। उसने खुद को डॉ. विवेक बताया और सेबी में रजिस्टर्ड शेयर मार्केट विशेषज्ञ होने का दावा किया।
ठगों ने पहले दो दिन तक पीड़ित को फर्जी ट्रेडिंग ट्रेनिंग दी। फिर उससे 50 हजार रुपये का निवेश कराया। अगले दिन ठगों ने 8 हजार रुपये का मुनाफा देकर पीड़ित का विश्वास जीत लिया। ठगों ने पीड़ित को लालच दिया कि निवेश का दोगुना मुनाफा मिलेगा। साथ ही मूल राशि भी वापस होगी और कोई चार्ज नहीं लगेगा।
इस झांसे में आकर पीड़ित ने कई किश्तों में कुल 64 लाख 30 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। 24 फरवरी को जब पीड़ित ने अपनी राशि वापस मांगी, तो ठगों ने टैक्स जमा करने का दबाव बनाया। विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ और उसने साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।