सीएम योगी के नए बयान मचा सियासी हड़कंप

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक ताजा बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। उन्होंने एक इंटरव्यू में साफ तौर पर कहा कि वह तीसरी बार चुनाव लड़ने की कोशिश नहीं करेंगे। इस बयान के बाद सियासी चर्चाएं तेज हो गई हैं। इंटरव्यू में जब योगी आदित्यनाथ से पूछा गया कि क्या वह तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे, तो उन्होंने कहा, मैं कोशिश नहीं करूंगा। हमारी पार्टी कोशिश करेगी। भाजपा का कोई भी सदस्य मुख्यमंत्री बन सकता है।
इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में कई कयासों को जन्म दे दिया है।जब उनसे पिछले आठ वर्षों की सबसे बड़ी उपलब्धि के बारे में पूछा गया, तो सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने कृषि, युवाओं, इंफ्रास्ट्रक्चर, निवेश, कानून व्यवस्था, पर्यटन और विरासत से जुड़े क्षेत्रों में किए गए सुधारों को राज्य की बड़ी उपलब्धियों में गिना। उन्होंने कहा कि भाजपा का कोई भी सदस्य सीएम बन सकता है। सीएम योगी इससे पहले भी कह चुके हैं कि उनका क्या है जब इस भार से मुक्ति मिल जाएगी तो वो गोरखपुर चले जायेंगे।
संभल से लेकर वाराणसी तक नए मंदिर खोजने की बात पर योगी ने कहा कि हम जितने मंदिर खोज पाएंगे, खोजेंगे। मथुरा मामले के कोर्ट में होने के सवाल पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम अदालत का कहना मान रहे हैं वर्ना वहां बहुत कुछ हो गया होता। प्रशासन ने संभल में 54 धार्मिक स्थलों को चिन्हित किया है। कुछ और के लिए भी प्रयास जारी हैं। जितना मिलेगा हम सब खोदकर निकालेंगे।