वकील को शराब में पेशाब मिलाकर पिलाया, सिर पर किया हमला, सोने की चेन लूटी

लखनऊ, राजधानी लखनऊ के पारा इलाके में एक वकील को जबरन शराब पिलाई गई। वकील के जब इसका विरोध किया तो गिलास में पेशाब भरकर पिला दिया। शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने बचाया। पुलिस मुकदमा दर्ज करके जांच कर रही है। पीड़ित वकील शिवपुरी चौकी जलालपुर पारा के धीरसेन भट्ट हैं।
धीरसेन ने बताया कि उनके क्लाइंट देवपुर पारा निवासी विनोद कुमार ने होली मिलने के लिए घर बुलाया। रात करीब 9 बजे उनके घर पहुंचे तो क्लाइंट ने बाहर बने ऑफिस में उन्हें बिठाया।बताया कि कुछ देर बाद देसी शराब के डिब्बे लाकर रख दिए। इस पर उन्होंने शराब पीना बंद करने की बात कही। इस पर डिब्बा फाड़कर गिलास में डाल दिया और जबरदस्ती पिला दी। तभी धीरसेन की नजर उनके दरवाजे पर लगी नेम प्लेट पर पड़ी। जिस पर बिना अनुमति के एडवोकेट धीरसेन का नाम लिखा था।
अपने नाम की नेम प्लेट देखकर विरोध किया तो वहां मौजूद अन्य लोग मारपीट पर उतारू हो गए। एक युवक ने पास में रखी बेल से सिर पर हमला कर दिया। इस पर वकील ने हाथ लगा दिया। उनके हाथ में चोट लग गई। वहीं पर एक अन्य युवक गालियां देते हुए गिलास में पेशाब भर दिया। इसके बाद जबरन पिलाया। जाति को लेकर गाली देते हुए जनेउ तोड़ दिया। सोने की चेन भी छीन ली। इसके बाद डंडा उठाकर जान से मारने की धमकी देने लगे। तभी वकील धीरसेन ने शोर मचाया तो आसपास के लोग एकत्रित हो गए। लोगों के बीचबचाव करने पर वकील जान बच गई। अगले दिन जाकर पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई। मामले में इंस्पेक्टर पारा का कहना है कि मुकदमा दर्ज करके साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है।