Vivo T4 5G स्मार्टफोन में मिलेगी सबसे बड़ी बैटरी, वीवो ने जारी किया टीजर जल्द होगी लॉन्चिंग

 Vivo T4 5G स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च होगा। कंपनी ने इस अपकमिंग स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च को टीज करना शुरू कर दिया है। कंपनी ने ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर Vivo T4 5G स्मार्टफोन को टीज करना शुरू कर दिया गया है। वीवो का यह फोन बजट मिड रेंज में पिछले साल लॉन्च किए Vivo T3 5G स्मार्टफोन का सक्सेसर होगा।

इस अपकमिंग फोन को टीज करते हुए कंपनी का कहना है कि यह फोन अब तक की सबसे बड़ी बैटरी के साथ रिलीज किया जाएगा। Flipkart पर इस स्मार्टफोन के लिए तैयार किए माइक्रोसाइट से कुछ स्पेसिफिकेशन सामने आई हैं।

Vivo T4 5G बैटरी साइज किया टीज

वीवो ने अपने अपकमिंग फोन को टीज करते हुए कहा है कि इसे बड़ी बैटरी के साथ पेश किया जाएगा। इससे पहले रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि Vivo T4 5G में 7300mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी। इससे पहले Vivo T3 5G में कंपनी ने पिछले साल 5,000mAh और Vivo T2 में 4,500mAh की बैटरी थी। इससे पहले कंपनी ने इस सीरीज के पहले फोन Vivo T1 में 5,000mAh की बैटरी थी।

बैटरी की तरह ही कंपनी इसके चार्जिंग स्पीड को भी अपग्रेड करती आ रही है। पिछले साल कंपनी ने फोन में 44 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया था। Vivo T4 5G को लेकर बताया जा रहा है कि इसमें 90W चार्जिंग स्पीड दी जाएगी। याी कंपनी ने चार्जिंग स्पीड डबल कर दी है। हालांकि, चार्जिंग स्पीड फोन के बैटरी साइज और हीट मैनेजमेंट पर निर्भर करती है।

Vivo T4 5G: संभावित स्पेसिफिकेशन्स

टीजर पेज से पता चलता है कि Vivo T4 5G स्मार्टफोन में Snapdragon प्रोसेसर मिलेगा। फिलहाल चिपसेट का पूरा नाम सामने नहीं आया है। रिपोर्ट्स की माने तो यह फोन Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले Vivo T3 5G में कंपनी ने मीडियाटेक का Dimensity 7200 चिपसेट दिया गया है।

Vivo के अपकमिंग फोन को टीज करते हुए कंपनी ने Turbo Display भी लिखा है। फोन में सेंटर पंच होल कटआउट मिलेगा, जिसमें सेल्फी कैमरा मिलेगा। वीवो के इस फोन में 6.67-इंच का FHD+ AMOLED पैनल डिस्प्ले मिल सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा।

रिपोर्ट्स की माने तो वीवो के इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इस फोन का रियर कैमरा 50MP+2MP हो सकता है, जिसके फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसके साथ ही यह फोन Android 15 पर आधारित Funtouch OS 15 पर रन करेगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker