‘सिकंदर’ को साउथ की इस फिल्म ने दी पटखनी, सलमान खान की फिल्म से ज्यादा है L2 का क्रेज

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ सिनेमाघरों में 30 मार्च को रिलीज होने जा रही है। उधर साउथ के सुपरस्टार एक्टर मोहनलाल की फिल्म ‘एल2 – एम्पुरान’ थिएटर्स में 27 मार्च को कदम रखेगी। दोनों ही फिल्मों में पॉलिटिकल एंगल रखा गया है और दोनों में ही जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर दोनों में कौन, किस पर भारी पड़ सकती है? इस सवाल का सही-सही जवाब तो दोनों फिल्मों की रिलीज के बाद ही दिया जा सकता है, लेकिन अभी टिकट बुकिंग साइट ‘बुक माय शो’ के आंकड़े काफी शॉकिंग फैक्ट बता रहे हैं।

सिकंदर पर भारी पड़ेगी मोहनलाल की यह फिल्म?

फिलहाल बुक माय शो के आंकड़े बता रहे हैं कि पब्लिक का सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ से ज्यादा इंट्रेस्ट मोहनलाल की ‘एल2 – एम्पुरान’ में है। दोनों फिल्मों के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और जहां ‘सिकंदर’ को 3 लाख 13 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है, वहीं ‘एल2 – एम्पुरान’ पर 4 लाख 25 हजार से ज्यादा लोगों ने अपना इंट्रेस्ट जाहिर दिया है। दोनों ही भारी-भरकम बजट वाली फिल्में हैं, लेकिन ‘एल2’ के पास एक एडवांटेज जरूर है।

कितना है सिकंदर और एल2 एम्पुरान का बजट?

दोनों ही फिल्मों में लीड एक्टर सुपरस्टार हैं, दोनों ही फिल्मों में तगड़ा एक्शन होगा, लेकिन ‘एम्पुरान’ कई भाषाओं में रिलीज होने जा रही है, और साथ ही साथ यह एक प्रीक्वल फिल्म है। फिल्म का पिछला पार्ट ‘लुसिफर’ नाम से रिलीज हुआ था और अब आगे की कहानी जानने के लिए फैंस में जबरदस्त क्रेज है। बता दें कि दोनों ही फिल्मों के ट्रेलर यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहे हैं। जहां ‘सिकंदर’ को बनाने में 200 करोड़ रुपये की लागत आई है, वहीं IMDb की एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘एम्पुरान’ का बजट 400 करोड़ के लगभग है।

बॉक्स ऑफिस पर कौन किस पर पड़ेगा भारी?

जहां ‘सिकंदर’ का ओपनिंग डे बिजनेस ही काफी इंप्रेसिव होने की उम्मीद जताई जा रही है, वहीं ट्रेड विशेषज्ञों ने ‘एम्पुरान’ को एक श्योर शॉट हिट बता दिया है। लेकिन असल में बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में कौन किस पर भारी पड़ेगा? इस सवाल का जवाब दर्शकों को फिल्म की रिलीज के बाद ही मिलेगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker