उत्तराखंड के उधमसिंहनगर के सितारगंज में पुलिस और ड्रग तस्कर के साथ एनकाउंटर

उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले के सितारगंज में पुलिस और ड्रग तस्कर के साथ एनकाउंटर हुआ है। पुलिस ने एनकाउंटर के बाद तस्कर को एक तमंचा, कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। उसके पास से 20.49 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।

आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। पुलिस की चेतावनी पर आरोपी ने आत्मसमर्पण कर दिया। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि रविवार की देर रात्रि सिडकुल चौकी प्रभारी दीपक कौशिक, पुलिसकर्मी कमल गहतोडी, सुनील चौहान, कपिल कुमार, जितेन्द्र राय के साथ गश्त पर निकले थे।

सम्पूर्णानंद शिविर के गेट से पहले शक्तिफार्म जाने वाले रास्ते पर बिना नंबर की मोटरसाइकिल में सवार चालक को रोका। वह कच्चे रास्ते में भागने लगा। संदिग्ध व्यक्ति ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया।

पुलिस की चेतावनी के बाद आरोपी ने आत्मसमर्पण कर दिया। पकड़े गये व्यक्ति के दाहिने हाथ में एक तमंचा मिला। आरोपी ने अपना नाम सुखविन्दर उर्फ सुक्खा पुत्र जसपाल सिंह निवासी ग्राम पहसैनी, नानकमत्ता बताया।

सुखविन्दर उर्फ सुक्खा के पास 20.49 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने बाइक को सीज कर दिया। सुखविन्दर उर्फ सुक्खा ने बताया कि वह बहेड़ी से लेकर आता है और सिडकुल क्षेत्र में बिक्री करता है।

दूसरी ओर, काशीपुर में दो किलो चरस के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) एवं आईटीआई थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 2 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बाइक, मोबाइल भी कब्जे में लिया है। एएनटीएफ और आईटीआई थाना पुलिस ने दिल्ली मोड़ के ढाबे के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बाइक सवार एक व्यक्ति टीम को देख भागने की कोशिश करने लगा।

टीम ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से दो किलो चरस बरामद हुई। उसकी जेब से 1000 रुपये नकद बरामद हुआ। आरोपी ने अपना नाम ग्राम खंबारी, थाना बाजपुर निवासी लालाराम पुत्र भीम सिंह बताया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker