बेटे की माता-पिता के साथ शर्मनाक करतूत, उत्तराखंड के हल्द्वानी में दरांती-रॉड से हमला कर किया अधमरा

उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी में हैरान करने वाला मामला साामने आया है। नशे में धुत होकर एक बेटे ने अपने माता-पिता पर जानलेवा हमला कर दिया। बेटे ने दोनों पर दरांती और रॉड से ताबड़तोड़ वार कर उन्हें अधमरा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग ने नशे में अपने ही परिवार पर जनलेवा हमला कर दिया। युवक ने माता-पिता को पीट-पीटकर अधमरा कर डाला। इतना ही नहीं परिवार के सदस्यों पर दरांती और रॉड से वार कर लहूलुहान कर दिया। माता-पिता को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया। बहन की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
शनिवार रात शिवा कॉलोनी, चीनपुर कुसुमखेड़ा निवासी अनिता चौहान ने मुखानी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 19 मार्च को छोटे भाई ने मां आदरी देवी, पिता बाबू लाल, छोटी बहन सिरसा और उस पर जानलेवा हमला किया। आरोप है कि लोहे की रॉड से वार कर तीनों के साथ मारपीट की और माता-पिता को अधमरा कर दिया। विरोध करने पर उसने परिवार के सभी सदस्यों पर दरांती से हमला कर दिया।
कुछ देर बाद मकान मालिक की बेटी ऑटो की मदद से उसके माता-पिता और घायल बहन को बेस अस्पताल ले गई। जहां माता-पिता के सिर में दस-दस टांके आए। पीड़िता का आरोप है कि भाई ने उसके साथ भी मारपीट की, लेकिन किसी तरह वह अपनी बेटी को लेकर भाग निकली।
शिकायतकर्ता कुछ दिन पहले ही अपने मायके आई थी। पीड़िता का कहना है कि उसके पिता फल का ठेला लगाते हैं। एसओ मुखानी विजय मेहता ने बताया कि आरोपी पर मारपीट, जान से मारने की धमकी देने, धारदार हथियार से हमला करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है