बिहार के मुजफ्फरपुर में LIC एजेंट के घर पर बमबाजी, रंगदारी मांगने वाले बदमाश 2 धमाके करके फरार

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में रंगदारी नहीं देने पर एक शख्स के घर पर बम फेंकने का मामला सामने आया है। घटना फकुली थाना क्षेत्र की है।
गोआ भगवान निवासी एलआईसी अभिकर्ता के घर पर बदमाशों ने 15 लाख की रंगदारी मामले में दरवाजे पर दो बम फेंक दिए। बम विस्फोट के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
बम विस्फोट से इलाके के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। बदमाश बम फेंककर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।