पिछली AAP सरकार के कार्यकाल पर श्वेत पत्र जारी करेगी दिल्ली सरकार, CM रेखा गुप्ता का ऐलान

दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र की सोमवार से शुरुआत हो गई है। विधानसभा में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने घोषणा की कि दिल्ली की भाजपा सरकार पिछली आम आदमी पार्टी की सरकार के कार्यकाल पर श्वेत पत्र जारी करेगी। इस बजट सत्र के दूसरे दिन यानी मंगलवार को दिल्ली की सीएम एवं वित्त मंत्री रेखा गुप्ता 27 साल बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सत्ता में आई भाजपा सरकार का पहला बजट पेश करेंगी।
बता दें कि श्वेत पत्र एक सरकारी दस्तावेज है। इसे सरकारों की ओर से समर्थन प्राप्त करने और जनता की प्रतिक्रिया जानने के लिए, साथ ही नई नीतियों और उपलब्धियों को उजागर करने के लिए प्रस्तुत किया जाता है। यही नहीं इसके जरिए पिछली सरकार के कामकाज को भी सामने लाया जाता है। इसे अक्सर सफेद कवर में रखा जाता है।
दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों ने नियम 280 के तहत चर्चा के दौरान अपने एक विधायक का नाम नहीं लेने के विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता के फैसले को लेकर कड़ी नाराजगी जताई। AAP विधायकों ने इस मसले को लेकर विरोध में सदन से वॉक आउट किया। नियम 280 के तहत विधायकों को अपने निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित मुद्दे उठाने की अनुमति होती है।